बदायूं: शहर में खुले पड़े बिजली के बॉक्स बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं. सड़क के किनारे लगे अधिकतर बॉक्स खुले पड़े हैं और बिजली विभाग जानकारी के वावजूद नजर अंदाज कर रहा है. इन खुले हुए बॉक्स की चपेट में आकर कई बार जानवरों की मौत हो चुकी है लेकिन बिजली विभाग इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है . कई जगह तो बॉक्स ही नहीं बचा है केवल खुले हुए तार पड़े हैं. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बदायूं: बिजली के खुले बॉक्स हादसे को दे रहे हैं दावत - बदायूं न्यूज
बदायूं में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर में हर जगह बिजली के बॉक्स खुले पड़े हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. वहीं अधिकारी मामले की जानकारी होते हुए भी कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
![बदायूं: बिजली के खुले बॉक्स हादसे को दे रहे हैं दावत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2645090-624-2e957b22-0047-4475-a773-b43b0c53beff.jpg)
बिजली के खुले बॉक्स
बदायूं: बिजली के खुले बॉक्स हादसे को दे रहे दावत
इसको लेकर कई बार लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की. लेकिन आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी है, कार्यदायी संस्था को बॉक्स ठीक करने के लिए बोला गया है. अगर कार्यदायी संस्था खुले हुए बॉक्स को सही नहीं करेगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.