उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पापा ने पहले ही दे दिया था इस्तीफा, बर्खास्त क्या करेंगे योगी: अरविंद राजभर - bjp

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर की बर्खास्तगी को लेकर उनके बेटे अरविंद राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके थे. बीजेपी अपने फायदे के लिए इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.

अरविंद राजभर -प्रवक्ता, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी

By

Published : May 21, 2019, 3:43 AM IST

मऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बर्खास्तगी के बाद सोमवार को उनके बेटे अरविंद राजभर ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा. अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस्तीफा तो हमने पहले ही दे दिया था. उसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया था. सरकार को डर था कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कहीं पूर्वांचल में बीजेपी का खेल न बिगाड़ दे.

सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता अरविंद राजभर मीडिया से बात करते हुए


अरविंद राजभर ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी

  • हमने बहुत दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था.
  • चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया.
  • भाजपा यह जानती थी कि अगर ओम प्रकाश राजभर को अलग किया तो पूर्वांचल में बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है.
  • अरविंद राजभर ने बर्खास्तगी को लेकर भाजपा को आभार व्यक्त किया.
  • पहले के जमाने में राजा के सामने गरीब और पिछड़ों की सुनवाई नहीं होती थी,उनको जेलों में भर दिया जाता था उनकी जेब काट ली जाती थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके शीर्ष नेतृत्व वही इतिहास दोहराने जा रहे हैं.
  • 23 तारीख के बाद सुभसपा भाजपा के खिलाफ हर जिला, मुख्यालय, तहसील पर अपने हक के लिए आंदोलन, धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल शुरू करेगी.
  • बीजेपी के पास शासन सत्ता है और वह हम लोगों के खिलाफ कुछ भी कर सकती है, लेकिन हम लोग उससे डरने वाले नहीं हैं और हम उनका डट कर मुकाबला करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details