सीतापुर:जिले सिधौली कस्बे में हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा की ओर से विश्व योग दिवस पर ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योगाचार्य सुधांशु यादव ने लोगों को योगाभ्यास कराया.
मन और आत्मा को जोड़ता है योग-योगाचार्य
योगाचार्य सुधांशु यादव ने बताया कि योग मन, आत्मा और शरीर को जोड़ता है. साथ ही योग हमें सकरात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. इस दौरान योगाचार्य ने भरासिका, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, पद्मासन, प्राणायाम समेत कई आसनों का अभ्यास कराया.
हमराह एक्स कैडेट संस्थान के संस्थापक अजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ही ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया है. पिछले कई वर्षों से संस्थान की तरफ से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष के विश्व योग दिवस पर कोरोना वायरस महामारी का असर है. इसके मद्देनजर ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन कराया गया है.
इस ऑनलाइन योग शिविर में संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल, उपाध्यक्ष प्रिंस मृत्युंजय रस्तोगी, वर्तमान एनसीसी कैडेट, शिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट और एनएसएस स्वयंसेवक संस्थान के पदाधिकारी सहित सदस्यों ने हिस्सा लिया.