झांसी: जिले में रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा का विस्तार करते हुए मंडल रेल चिकित्सालय में ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा शुरू की है. रेलवे कर्मचारी गूगल प्ले स्टोर से JHANSI HMS APP डाउनलोड कर या jhs.railapp.in पर चिकित्सक से परामर्श के लिए ऑनलाइन रजिस्टर भी कर सकते हैं. यह सुविधा रेल कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके आश्रितों के लिए है.
मरीजों के इलाज के लिए एप के जरिए एक हफ्ते पहले का अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. वहीं सभी विकल्प भरने के बाद मोबाइल पर मैसेज से परामर्श का समय दिया जाएगा. इसके बाद मरीज दिए गए समय पर संबंधित चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं. रेलवे अधिकारियों की मानें तो मौजूदा समय में इस सुविधा का लाभ 70 से 75 फीसदी मरीज उठा रहे हैं.