उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मिर्जापुरः कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी भाजपा के वोट में सेंध लगाने की कर रहे हैं कोशिश - मिर्जापुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर ललितेश पति त्रिपाठी पर दांव लगाया है. उनकी लड़ाई सपा-बसपा गठबंधन की ओर से घोषित उम्मीदवार राजेंद्र एस बिंद और भाजपा-अपना दल (एस) की संभावित प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल से होगा.

ललितेश पति त्रिपाठी

By

Published : Apr 7, 2019, 10:29 AM IST

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सपा-बसपा गठबंधन के वोटरों में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विकास यह लोग कर आए हैं, इनका विकास दिखाई देता है. मैं अपने सांसद और स्वास्थ्य राज्य मंत्री से पूछना चाहता हूं कि कोई पांच काम बताएं जो पांच साल में शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक किया हो. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा पहले चरण के मतदान के लिए मात्र 5 दिन बचे हैं लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र जारी नहीं कर सकी है. ऐसा लग रहा है कि भाजपा अपने 2014 की घोषणा पत्र में वर्ष 2019 परिवर्तन करके घोषित कर देगी.

ललितेश पति त्रिपाठी ,प्रत्याशी कांग्रेस, मिर्जापुर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के सदस्य व लोकसभा प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी ने जिले में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि मिर्जापुर में भाजपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को देखा है. पंडित लोकपति त्रिपाठी को देखा है . जब मंत्री हुआ करते थे तो उनके क्षेत्रों में आप चले जाइए तो कहीं ना कहीं उनके क्षेत्र उनके द्वारा किया गया विकास कार्य दिख रहा है.
संसदीय क्षेत्र में ब्राह्मण बिरादरी को साधने के लिहाज से त्रिपाठी की उम्मीदवारी पहले से ही तय मानी जा रही थी. ललितेश पति त्रिपाठी पूर्व रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र हैं.

ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्य भी जनपद में दिखाई दे रहा है. मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के 5 साल के कार्यकाल पर कहा कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री चुनाव लड़ रही है. उनके साथ मेरी शुभकामना है लेकिन उन्हें बताना होगा कि पिछले 5 साल केंद्र सरकार में मंत्री रहने और ढाई साल में राज्य में सरकार में रहने के बावजूद उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया जो शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक पूरा हुआ हो. उन्होंने कहा कि हमारी किसी से लड़ाई नहीं है. वह समीकरण पर लड़ रहे हैं. वह अपना दूसरा, तीसरा स्थान चुनें. यहां की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. अब यह समीकरण पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है.

समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार और भारतीय जनता पार्टी अपना दल (एस) के उम्मीदवार समीकरण पर चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के सदस्य वह मिर्जापुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी ने कहा मिर्जापुर बहुत बड़ा जिला है. अलग- अलग क्षेत्र की अलग-अलग प्राथमिकताएं हैं . जिले का एक हिस्सा सूखे से प्रभावित होता है तो गंगा किनारे के क्षेत्र की अलग समस्या है. मिर्जापुर में किसानों के लिए मेगा फूड पार्क की जरूरत है जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके और रोजगार भी बढ़े.साथ ही पर्यटन क्षेत्र में और उद्योग के क्षेत्र में काम करने की बहुत जरूरत है.

आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह चुनार विधानसभा से कई बार चुनाव जीतकर वहां के लोगों के लिए जबरदस्त विकास किया था. उसको आज भी लोग याद करते हैं साथ ही ललितेश पति त्रिपाठी के दादा लोक पति त्रिपाठी भी जिले में बहुत कार्य कराए हैं. उनके कार्यकाल को भी यहां की जनता याद करती है साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में कराए गए कार्य को भी गिना रहे हैं. इसीलिए ललितेश पति त्रिपाठी उन लोगों के कार्यों को बता कर गठबंधन प्रत्याशियों के वोटरों में सेंध लगा रहे हैं. यह तो आने वाला समय बताएगा जब 23 मई को परिणाम आएगा. कितना उनके वोटरों में सेंध लगा पाए हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details