गोरखपुर:खजनी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात सेल्फी लेने के चक्कर में बुलेट सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गए. बुलेट सवार तीनों युवक मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
गोरखपुर: सेल्फी लेने के चक्कर में पोल से टकराए बुलेट सवार 3 युवक, 1 की मौत - गोरखपुर समाचार
यूपी के गोरखपुर में बुलेट सवार तीन युवक सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सेल्फी लेते समय उनकी बुलेट पोल से टकरा गई, जिसमें एक की मौत और दो घायल हो गए.
दरअसल, बांसगांव के बढ़नी से तीनों युवक बुलेट पर सवार होकर नौसर के लिए निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक बाइक को इधर-उधर लहरा रहे थे और बीच में बैठा युवक मोबाइल निकालकर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान बुलेट अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई.
इस हादसे में बांसगांव के अरुवता निवासी वीरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बढ़नी निवासी सर्वेश यादव और अमित कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों की उम्र लगभग 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है.