मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र के पलसों गांव के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. दो अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
नंद गांव का रहने वाला योगेश (22) अपनी भाभी गीता (24) और मां बत्तन को मोटरसाइकिल पर बिठाकर गोवर्धन जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होते हुए योगेश की मोटरसाइकिल को पलसों गांव के नजदीक टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के दौरान गीता की मौत हो गई. योगेश और बत्तन की हालत चिंताजनक बनी हुई है.