उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, दो घायल - पलसों गांव में सड़क दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला और युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

road accident in mathura
मथुरा में सड़क दुर्घटना.

By

Published : Nov 5, 2020, 6:53 PM IST

मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र के पलसों गांव के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. दो अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

नंद गांव का रहने वाला योगेश (22) अपनी भाभी गीता (24) और मां बत्तन को मोटरसाइकिल पर बिठाकर गोवर्धन जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होते हुए योगेश की मोटरसाइकिल को पलसों गांव के नजदीक टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के दौरान गीता की मौत हो गई. योगेश और बत्तन की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, नंद गांव का रहने वाला योगेश अपनी भाभी गीता और मां बत्तन को लेकर अपने परिजनों से मिलने के लिए गोवर्धन के सकरवा गांव जा रहा था. वह लोग पलसों गांव के नजदीक पहुंचे तो सामने से एक तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर योगेश की मोटरसाइकिल में टकरा गई.

मौके पर मच गई चीख पुकार

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान गीता की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details