उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: एक हजार से ज्यादा सेलानियों ने किया ताजमहल का दीदार - कोरोना के बीच ताजमहल

कोरोना के बीच भी सैलानियों का ताज के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है. एएसआई के मुताबिक छह माह बाद सोमवार को खुले ताजमहल का 1235 सैलानियों ने दीदार किया, जबकि आगरा किला देखने भी 248 सैलानी पहुंचे.

Taj Mahal
Taj Mahal

By

Published : Sep 21, 2020, 9:37 PM IST

आगरा:देसी-विदेशी पर्यटकों ने सोमवार सुबह से शाम तक मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. वहीं आगरा किले के साथ ही अन्य स्मारकों पर भी सैलानी पहुंचे. ताजमहल में कई बार सुरक्षाकर्मी और एएसआई कर्मचारियों के साथ पर्यटकों की नोकझोंक भी हुई, क्योंकि तमाम जगह पर्यटक दिशा-निर्देशों की अनदेखी करके परिसर में यूं ही घूम रहे थे. टोका-टाकी पर पर्यटक और कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई. एएसआई के मुताबिक, छह माह बाद सोमवार को खुले ताजमहल का 1235 सैलानियों ने दीदार किया, जबकि आगरा किला देखने भी 248 सैलानी पहुंचे.

अनलॉक-4 में 21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किला 'अनलॉक' हो गए. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) से पर्यटकों को ताजमहल और आगरा किला में एंट्री दी गई. सुबह 5:30 बजे ही पर्यटकों ने ताजमहल में एंट्री के लिए पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पहुंचना शुरू कर दिया था और सोमवार देर शाम तक 1235 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया.

शूज और पैर भी हो रहे सैनेटाइज
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि पहले ही कोविड-19 की वजह से ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारक में सैलानियों की एंट्री को लेकर एसओपी तैयार की गई थी. एसओपी के तहत ही पर्यटकों को एंट्री दी जा रही है. हर सैलानी को मास्क लगाना अनिवार्य है. हैंड सैनिटाइज किए जा रहे हैं. साथ ही सभी सैलानियों को यह भी बताया जा रहा है कि ताजमहल में किसी भी जगह को छूना नहीं है. पैरों को सैनिटाइज करने के लिए भी एएसआई की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे शूज से संक्रमण ताजमहल परिसर में न पहुंचे. जिन पर्यटकों ने ऑनलाइन टिकट नहीं की है, वे ताजमहल, आगरा किला या दूसरे अन्य स्मारक पर लगे स्टैंड से क्यूआर कोड स्कैन करके भी टिकट बना रहे हैं.


सैलानियों की संख्या
स्मारक - देशी - विदेशी
ताजमहल - 1215 - 20
आगरा किला - 243 - 05

आगरा में ताजमहल और आगरा किला के अनलॉक होने से बेपटरी पर्यटन अब पटरी पर आ जाएगा. पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि पहले दिन जिस तरह से पर्यटकों की संख्या रही है. उससे आगरा के पर्यटन के रफ्तार पकड़ने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे. जल्द ही आगरा में पर्यटकों की रौनक बढ़ेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details