हरदोई: थाना कासिमपुर इलाके में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. दोनों घायल जवानों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज किया जा रहा है.
ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई मोटरसाइकिल
हादसा थाना कासिमपुर के बांगरमऊ रोड का है. दरअसल, थाना संडीला के बहादुर खेड़ा निवासी सत्येंद्र (40) और ओम प्रकाश (38) निवासी मानस नगर कस्बा संडीला दोनों पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान हैं. दोनों कासिमपुर थाने में तैनात थे और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. तभी बांगरमऊ रोड के जलालपुर मोड़ पर ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई. इस हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.