उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - सामुदायिक स्वास्थ केंद्र

कर्मा थाना इलाके के केकरही में प्राथमिक विद्यालय के पास कुएं में गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. कुएं में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में कुएं में उतरते समय रस्सी टूटने से एक युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया.

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र

By

Published : Mar 28, 2019, 2:45 PM IST

सोनभद्र:बीती रात कर्मा थाना इलाके के केकराही में कुएं में गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई. कुएं में गिरने की सूचना पर ग्रामीणों ने तत्काल उसको निकालने की भरपूर कोशिश की पर तक उसकी मौत हो चुकी थी. साथ ही उस व्यक्ति को बचाने के लिए वहां पर मौजूद रमेश रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया. ऊपर आने के बाद अचानक रस्सी टूट गई जिससे रमेश कुएं में जा गिरा और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.

कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत


ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग के कर्मियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला. जिसमें रामलाल मौर्या को के कराही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. और रमेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में घायल रमेश ने बताया कि कुएं में गिरे व्यक्ति को निकालने के लिए चैन कुप्पी के सहारे नीचे गया था. निकालने के दौरान रस्सी टूट गयी जिससे रामलाल मेरे ऊपर गिर गए और मेरा पैर टूट गया.

पूरी घटना के संबंध मे मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि करमा थाना इलाके के के कराही में एक व्यक्ति कुएं में गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गयी. कुएं में उतरे दूसरे व्यक्ति की रस्सी टूटने से कुएं में गिर जाने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details