उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शामली: कोरोना पॉजिटिव का एक और मरीज आया सामने, एक्टिव केस 9

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. इसके चलते जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 31 पर पहुंच गया है. इनमें से 22 मरीज उपचार के बाद रिकवर भी हो गए हैं, जबकि 09 एक्टिव मरीज कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं.

 corona positive case
corona positive update

By

Published : May 25, 2020, 8:39 AM IST

शामली: जिले में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जबकि 22 मरीज उपचार के बाद रिकवर भी हो चुके हैं.

नया कोरोना पॉजिटिव केस

  • जिले में एक सब्जी आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
  • यह आढ़ती जिले के मोहल्ला सलेक विहार में पूर्व में पॉजिटिव पाए गए एक सब्जी व्यवसायी का क्लोज कांटैक्ट है.
  • कोरोना का यह नया मरीज भी सलेक विहार का ही रहने वाला है, जिसे पूर्व में ही एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन कर दिया गया था.
  • नये मरीज को क्वारंटाइन सेंटर से कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है.
  • नये मरीज के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों का आंकडा 31 पर पहुंच गया है, जबकि इनमें से 22 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.
  • अधिकारियों के मुताबिक जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमित 09 मरीजों का झिंझाना में बनाए गए कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. नया मरीज पूर्व में पॉजिटिव मिले एक केस का क्लोज कांटैक्ट है, जिसे कांटैक्ट ट्रेसिंग के दौरान पूर्व में ही क्वारंटाइन कर दिया गया था. फिलहाल नये पॉजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उसकी भी कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 09 हो गई है.
जसजीत कौर, डीएम, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details