बांदा: मुंबई से अपने परिवार के साथ प्राइवेट कार से बनारस जा रहे एक प्रवासी मजदूर की रास्ते में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, मुंबई में एसी रिपेयरिंग का काम करता था. उसे कुछ दिनों से खांसी आ रही थी और उसने मुंबई में अपना इलाज भी कराया था. जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ मुंबई से बनारस जा रहा. इसी दौरान बांदा के नजदीक पहुंचते ही रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गयी.
बनारस के चोलापुर इलाके के दांगनज गांव का रहने वाला प्रवासी मजदूर अपने पिता और भाई के साथ मुंबई के बोरीवली में रहता था. वहां पर एसी रिपेयरिंग का काम करता था. लॉकडाउन की वजह से अपने पिता और भाई के साथ प्राइवेट गाड़ी से वापस बनारस जा रहा था. मृतक के परिजनों के मुताबिक, उसको काफी दिनों से खांसी आ रही थी. जिसका उन्होंने मुंबई में इलाज भी कराया था और वहां से वो दवाइयां लेकर चले थे. रास्ते में बांदा के नजदीक अचानक खांसी आने के बाद मजदूर अचेत हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.