उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 5, 2020, 3:44 PM IST

ETV Bharat / briefs

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला, जहां एक कार अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराती हुई दूसरी रोड पर जा पहुंची और नोएडा की तरफ से आ रही कार से जा टकराई. इसके चलते कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 64 पर एक सड़क हादसा हो गया. आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होते हुए रेलिंग तोड़कर दूसरे रोड पर जाकर नोएडा की तरफ से आ रही एक कार से जा टकराई. इसके चलते घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं अन्य कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस के साथ एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क को सुचारू कराते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच में जुट गए.

दरअसल शनिवार को विजय अपनी कार में सवार होकर नोएडा से मथुरा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होते हुए रेलिंग तोड़कर विजय की कार के ऊपर जा गिरी. इसके चलते आगरा की तरफ से आ रही कार में सवार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं विजय बाल-बाल बच गए. घटना की जानकारी देते हुए एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मी ब्रह्मपाल ने बताया कि एक कार तेज रफ्तार में आगरा की तरफ से आ रही थी और एक कार नोएडा की तरफ से आ रही थी, तभी आगरा की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होते हुए रेलिंग तोड़कर नोएडा की तरफ से आ रही कार से जा टकराई.

आगरा की तरफ से आने वाली कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उस में बैठे हुए चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चालक की गाड़ी से कंप्यूटर का सामान और 5 लाख रूपये कैश मिले हैं, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details