उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र में सड़क हादसे में एक की मौत, पांच घायल - sonbhadra one youth died in road accident

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

सोनभद्र में सड़क हादसे में एक की मौत, पांच घायल
सोनभद्र में सड़क हादसे में एक की मौत, पांच घायल

By

Published : May 10, 2021, 7:06 PM IST

सोनभद्र : जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर हुई एक भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. इस दौरान कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार दुद्धी कस्बे से मिर्जापुर जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से कूदकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:कार खाई में पलटी, एक की मौत


ससुराल से परिवार समेत वापस जा रहा था प्रदीप

मिर्जापुर निवासी प्रदीप कुमार की ससुराल दुद्धी में है. वह अपने परिवार के लोगों के साथ कार से सोमवार की दोपहर वापस मिर्जापुर जा रहा था. हाथीनाला थाना से थोड़ा पहले ही सामने से आ रहे ट्रक से उसकी कार की भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में प्रदीप और अन्य पांच लोग घायल हो गए. सभी को पुलिस ने दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया.

तीन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा

इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना में घायल लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details