रायबरेली: सलोन कोतवाली क्षेत्र में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब घर से काम को निकले बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
रायबरेली: बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत - 1 की मौत
रायबरेली में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
सड़क हादसे में एक की मौत.
घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र की है. यहां किठावा गांव के रहने वाले बद्रीनाथ अपने साथी मोतीलाल के साथ सलोन आए थे. रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में बद्रीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. वही मोतीलाल की हालत गंभीर बनी हुई है.
जिला अस्पताल के डॉ. एनके शर्मा ने बताया कि दो युवकों को लाया गया था. इसमें से एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.