उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: ईंट से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मजदूर को कुचला, मौत - आगरा पुलिस

ईंट से लगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मजदूर को रौंद दिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने आगरा हाइवे पर जाम कर दिया. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे सीओ फतेहाबाद से आश्वासन मिलने के बाद ही जाम खोला गया.

सड़क हादसे में मजदूर की मौत.

By

Published : Jun 29, 2019, 9:17 AM IST

आगरा: जनपद के थाना शमसाबाद क्षेत्र में आगरा मार्ग स्थित बड़ा गांव में ईटों से भरे ट्रैक्टर ने मजदूर को रौंद दिया. मजदूर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में मजदूर की मौत.
ओवरलोड ट्रैक्टर बना मौत की वजह
  • बड़ा गांव निवासी लायक सिंह (45) पैदल सड़क क्रॉस कर रहा था.
  • इस दौरान राजाखेड़ा मार्ग की तरफ से तेज गति से आ रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया.
  • घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन आगरा मार्ग पर पहुंच गए और जाम लगा दिया.
  • सूचना पर थाना शमशाबाद पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
  • आक्रोशित ग्रामीण ओवरलोडिंग कर दौड़ रहे ट्रैक्टरों पर रोक लगाए जाने की मांग पर अड़े रहे.
  • थाना शमसाबाद पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को देख आला अधिकारियों को सूचित किया.
  • सूचना मिलते ही सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
  • सीओ फतेहाबाद ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि ओवरलोडिंग ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details