सीतापुर: जिले की मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में बाइक से अपने घर वापस जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी. टक्कर से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक गांव श्रीपालपुर धरौली थाना संदना निवासी नरेश अपने रिश्तेदार भैया लाल को साथ लेकर बाइक से मिश्रिख कोतवाली के गांव गजोधर पुर गया था. जहां से शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे दोनों वापस अपने घर जा रहे थे. जब वह मिश्रिख के महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप हरदोई सीतापुर मार्ग पर स्थित आईसीआई बैंक के पास पहुंचे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने दोनों को रौंद दिया.