उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर में चली गई कोरोना पाॅजिटिव की जान - महाराजगंज में कोरोना से एक की मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से 30 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव मरीज की जान चली गयी. इस अस्पताल से उस अस्पताल ले जाने के चक्कर में मरीज ने आखिर दम तोड़ दिया. कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

Maharajganj news
Maharajganj news

By

Published : Aug 5, 2020, 9:57 PM IST

महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा अमहुआ गांव के 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक की मंगलवार को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने के चक्कर में मौत हो गयी. मृतक युवक को दो दिन पहले सर्दी जुकाम और सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में ही युवक का कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया. लिए गये नमूने की मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके पहले डॉक्टर की सलाह पर परिजनों ने उसे अस्पताल के बाहर एक्सरे भी कराया था. कोरोना पाॅजिटिव इस युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर प्राइवेट एक्सरे सेंटर तक हड़कंप मच हुआ है. सारी जगहों को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

एंबुलेंस में ही हो गई मौत

सिसवा अमहवा गांव के जिस कोरोना पाॅजिटिव युवक की मौत हुई है, वह ढाई माह पहले भुसावल से घर आया था. रविवार देर रात सर्दी, जुकाम और सांस लेने में उसे दिक्कत हुई, तो परिजनों ने इसकी सूचना 108 नंबर एंबुलेंस को दी. मरीज को एंबुलेंस से लाकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद युवक की हालत सामान्य हुई. इसके बाद इमरजेंसी वॉर्ड में ही युवक का कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया. मंगलवार को जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे जिला अस्पताल से कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेज दिया गया, जहां पर कोविड केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गेट पर ही संक्रमित की हालत नाजुक देख कर उसे केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल ले जाने का परामर्श दिया. इसके बाद एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित मरीज को जिला अस्पताल लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.

हालत गंभीर देखते हुए किया गया था रेफर

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद युवक को जिला अस्पताल से कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया था. जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल आने पर एंबुलेंस में उसकी जांच हुई. जांच के दौरान पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details