कानपुर देहातःमामला रूरा थाना क्षेत्र का है, जहां पर शातिर अपराधी को पुलिस और स्वाट टीम के सगयोग से पकड़ा गया. गिरफ्तार शख्स के पास से पुलिस ने 7 अवैध तमंचा और 3 कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए शातिर अपराधी की पहचान राकेश नट उर्फ टाटा के रुप में हुई है. वह धनीरामपुर गांव का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार पंचायत चुनाव में मतदाताओं को डराने के लिए कुछ लोग अवैध हथियार खरीदते हैं. इसी को लेकर राकेश नट तमंचे की खेप लेकर बेचने के लिए पहुंचा था. मुखबिर की सूचना पर सिठमरा चौकी प्रभारी राकेश सिंह, दारोगा प्रभाकर यादव व स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल अनूप कुमार ध्यानेन्द्र की टीम ने बालाजी मंदिर के पीछे से उसे धर दबोचा.