प्रतापगढ़:जिले के मांधाता थाना अंतर्गत में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कुंतल 25 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चार बड़ा छुरा, दो चाकू, 5 खून लगी चादर, एक प्लास्टिक की बोरी, एक रस्सी और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी 72 7505) बरामद किया है.
बताया जाता है कि मांधाता पुलिस उपनिरीक्षक एस एम कासिम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र मांधाता के वैशपुर बकुलाही नदी के पास एक अभियुक्त मांस काटकर बेचने की फिराक में है. पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो एक अभियुक्त मोहम्मद शरीफ पुत्र स्वर्गीशेर अली को गिरफ्तार कर लिया. शरीफ रामपुर बन्तारी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है.
सवा कुंतल गोमांस बरामद
इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 कुंतल 25 किलो गोमांस बरामद किया गया. वहीं उसके पास से मांस काटने में प्रयुक्त होने वाले चार बड़े छुरे, दो चाकू, 5 खून लगी चादर, एक प्लास्टिक की बोरी, एक रस्सी और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी 72 7505) बरामद किया गया है. वहीं तीन अभियुक्त मौका पाकर भागने में कामयाब रहे. इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
फरार अभियुक्तों के घर पुलिस दे रही दबिश
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि फरार हुए अभियुक्तों के नाम रकीब पुत्र मोहम्मद शरीफ, हसीन पुत्र मोहम्मद शरीफ, अनीश पुत्र मोहम्मद शरीफ हैं. सभी आरोपी रामपुर बन्तारी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. सभी अभियुक्त के घर पर पुलिस दबिश दे रही है. उपनिरीक्षक एसएम कासिम ने बताया कि जो अभियुक्त फरार हुए हैं, उनकी जल्द से जल्द दबिश देकर गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं जो अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है उसे जेल भेज दिया गया है.