उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - fruad in the name of giving job

जिले की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को गरिफ्तार किया है. दरअसल पीड़ित युवक ने आरोपी के ऊपर दस लाख रुपये लेने का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज कराया है.

नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2019, 10:44 AM IST

बाराबंकी: नौकरी की लालच में ठग आये दिन बेरोजगार युवकों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र स्थित सेवड़ा गांव का सामने आया है. जहां नौकरी दिलाने के नाम पर सनद कुमार नामक आरोपी ने अमन यादव युवक से दस लाख रुपये ठग लिए. वहीं युवक को ठगी का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसे फर्जी नियुक्ति पत्र मिला. फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला:

  • मामला जिले के सेवड़ा गांव का है. यहां के निवासी आरोपी सनद कुमार के साथ ठगी हुई है.
  • बनारस के चोलापुर थाना के रहने वाले युवक अमन यादव से नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये ठग लिए.
  • पीड़ित अमन यादव का सम्पर्क जिले के हैदरगढ़ निवासी सतीश शुक्ल से सम्पर्क हुआ.
  • सतीश ने पीड़ित अमन की सनद से मुलाकात कराई.
  • आरोपी सनद कुमार ने मेरठ के एक स्कूल में लिपिक पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया और दस लाख रुपये की मांग की.
  • पीड़ित ने नवम्बर 2018 में दो लाख रुपये नकद दिये और सात लाख 70 हजार रुपये सनद के खाते में भेज दिए.
  • कुछ दिनों बाद सनद को डाक से जॉइनिंग लेटर मिला लेकिन उसमें तारीख की गलती थी.
    नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला किया गया गिरफ्तार.

पीड़ित ने आरोपी को लेटर वापस करते हुए सही कराने को कहा, तो आरोपी ने कुछ दिन बाद भेजने की बात कही. जब कुछ दिन बीत गए और आरोपी युवक ने नया लेटर नहीं भेजा तो पीड़ित युवक को शक हुआ और जब उसके लेटर की तहकीकात की तो जॉइनिंग लेटर फर्जी निकला. पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अमन यादव से आरोपी ने दस लाख की लिए थे. जिसमें दो लाख कैश और आठ रुपये खाते में लिए थे. जहां वादी को शिक्षा विभाग में लिपकीय पद पर नौकरी दिलाने के लिए लेटर दिया था. जिसको लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरएस गौतम , एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details