बाराबंकी: नौकरी की लालच में ठग आये दिन बेरोजगार युवकों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र स्थित सेवड़ा गांव का सामने आया है. जहां नौकरी दिलाने के नाम पर सनद कुमार नामक आरोपी ने अमन यादव युवक से दस लाख रुपये ठग लिए. वहीं युवक को ठगी का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसे फर्जी नियुक्ति पत्र मिला. फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला:
- मामला जिले के सेवड़ा गांव का है. यहां के निवासी आरोपी सनद कुमार के साथ ठगी हुई है.
- बनारस के चोलापुर थाना के रहने वाले युवक अमन यादव से नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये ठग लिए.
- पीड़ित अमन यादव का सम्पर्क जिले के हैदरगढ़ निवासी सतीश शुक्ल से सम्पर्क हुआ.
- सतीश ने पीड़ित अमन की सनद से मुलाकात कराई.
- आरोपी सनद कुमार ने मेरठ के एक स्कूल में लिपिक पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया और दस लाख रुपये की मांग की.
- पीड़ित ने नवम्बर 2018 में दो लाख रुपये नकद दिये और सात लाख 70 हजार रुपये सनद के खाते में भेज दिए.
- कुछ दिनों बाद सनद को डाक से जॉइनिंग लेटर मिला लेकिन उसमें तारीख की गलती थी.