उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उपचुनाव में शराबबंदी और समान शिक्षा व्यवस्था होगा मुद्दा: ओमप्रकाश राजभर - यूपी में उपचुनाव

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उपचुनाव में शराबबंदी लागू किए जाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग में समान नीति लागू किए जाने का मुद्दा भी शामिल है. इससे गरीब हो या अमीर सभी बच्चे एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे.

ओमप्रकाश राजभर

By

Published : Jul 2, 2019, 5:44 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी शराबबंदी और शिक्षा व्यवस्था में समान नीति लागू किए जाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.

जानकारी देते ओमप्रकाश राजभर.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा-

  • जब बिहार और गुजरात में शराबबंदी हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में शराबबंदी क्यों नहीं की जा सकती.
  • शिक्षा विभाग में समान नीति लागू की जानी चाहिए.
  • प्राइमरी स्कूलों में बच्चे टॉट पर पड़ रहे हैं तो अमीरों के बच्चे कुर्सी मेज पर पढ़ रहे हैं.
  • यह असमानता दूर होनी चाहिए और समान प्रक्रिया लागू होना चाहिए.
  • समान शिक्षा नीति की हम वकालत करते हैं.

यूपी की 12 सीटों पर चुनाव आयोग उप चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियां तेज कर रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी शराबबंदी और समान शिक्षा नीति को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details