लखीमपुर खीरी : अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर लखीमपुर खीरी में सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. दरअसल एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने लखीमपुर खीरी पहुंचे राजभर ने सीएम योगी को चुनौती देते हुए कहा की 'सीएम की हिम्मत है तो हमें मंत्रिमंडल से हटा दें, मैं उनसे ज्यादा हठी हूं'.
ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जो अपने भाजपा विरोधी बयान के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं.
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गरीब, कमजोर, पिछड़े, दलित की लड़ाई लड़ने के लिए दुनिया एक तरफ और दूसरी तरफ हम अकेले हैं. राजभर ने कहा कि हमने 72 साल का इतिहास देखा है. सरकार में रहते हुए किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि वो गरीबों की आवाज उठा सके.
कैबिनेट मिनिस्टर भू-लेख विभाग ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर यूपी कैबिनेट में पहला मिनिस्टर है जो सीएम से लड़ रहा है. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि हमें कोई तवज्जो नहीं चाहिए. हमें न ठेका चाहिए न बालू का पता चाहिए. हमें तो सिर्फ गरीबों को न्याय दिलाना है. हम उन्हीं के हक की लड़ाई सदैव लड़ते रहेंगे.