उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ओमप्रकाश राजभर की बर्खास्तगी को सुभासपा ने बताया सरकार का नाटक - alcoholism

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त कर दिया गया है. सीएम योगी की सिफारिश पर राज्यपाल राम नाईक ने ओमप्रकाश राजभर का इस्तीफा मंजूर कर उनको पद से मुक्त कर दिया है. जिसको लेकर सुभासपा के प्रदेश महासचिव ने कड़ा विरोध जताया है.

सुभासपा नेता सुनील अर्कवंशी

By

Published : May 20, 2019, 8:51 PM IST

हरदोई : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल और उनके सहयोगियों को सरकार के विभिन्न पदों से हटा दिया है. ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद सुभासपा के प्रदेश महासचिव ने इसका कड़ा विरोध जताया है.

राजभर की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी को सहयोगियों ने बताया सरकार का नाटक

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल और उनके सहयोगियों को सरकार के विभिन्न पदों से हटाए जाने के बाद हरदोई पहुंचे सोहेल देव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील अर्कवंशी ने प्रेस वार्ता कर सरकार के निर्णय का कड़ा विरोध जताया है. अर्कवंशी ने इसे सरकार का नाटक करार दिया है.

सुभासपा महासचिव सुनील अर्कवंशी ने मीडिया से कहा

  • ओमप्रकाश राजभर और सभी सदस्य और निगम के अध्यक्ष विगत 14 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे चुके थे.
  • यह सरकार का सिर्फ नाटक मात्र है. सोहेलदेव समाज पार्टी ने हमेशा ही गरीबों, शोषितों और समाज के वंचित लोगों की आवाज बुलंद की है.
  • सोहेलदेव समाज पार्टी सरकार से अलग होकर लोगों के बीच में जाकर उनमें जागरूकता फैलाने का काम करेगी.
  • पिछले 14 अप्रैल को ही कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने निगम के अध्यक्ष और सदस्यों सहित सभी ने अपना इस्तीफा दे दिया था.
  • उत्तर प्रदेश सरकार पूर्वांचल में ओमप्रकाश राजभर के प्रभाव से हार रही है जिसके लिए सरकार ने बर्खास्तगी का नाटक किया है.
  • जनता की मांग के अनुसार अब हम लोग शिक्षा ,शराबबंदी और आरक्षण में बंटवारे को लेकर (जोकि सरकार द्वारा नहीं मानी जा रही हैं) लगातार धरना प्रदर्शन करेंगे.
  • जनता को जिस तरह से हमारी जरूरत पड़ेगी वैसे हम लोग सड़क पर उतर कर उसको पूरा करने का काम करेंगे.
  • सरकार से हम लोगों की प्राइमरी एजुकेशन में शिक्षा का स्तर की मांग पहले से चल रही थी.
  • सरकार से हम प्राइमरी एजुकेशन में कंप्यूटर एजुकेशन, कुर्सी मेज की व्यवस्था और उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की लड़ाई लड़ंगे.
  • सरकार से आरक्षण में बंटवारे के लिए हम लोग मांग करेंगे.
  • इन सभी मांगों को लेकर सुहेलदेव समाज पार्टी सड़क पर उतरने का भी काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details