उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बोले ओमप्रकाश राजभर- बीजेपी ने की बड़ी गलती, एक सीट के बदले पूरे यूपी में वोट दिलाता - वाराणसी न्यूज

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने इस्तीफा दिए जाने के बाद उसे स्वीकार किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार चुनाव के बाद मेरा इस्तीफा स्वीकार करेगी. अगर पहले स्वीकार कर लेती तो मैं बहुत ज्यादा ताकतवर हो जाता.

ओमप्रकाश राजभर

By

Published : May 14, 2019, 4:01 PM IST

वाराणसी : मंगलवार को ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी ने बहुत बड़ी गलती की है. मैं एक सीट मांग रहा था और पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी को वोट दिलवाने का दावा कर रहा था.

ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

ओमप्रकाश राजभर ने कही ये बातें

  • भारतीय समाज पार्टी को कुछ खोना नहीं है पाना है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को खोना है.
  • उनको बड़ा नुकसान होने जा रहा है.
  • हम भारतीय समाज पार्टी को जिंदा रखने के लिए महाराजा सुहेलदेव की विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं.
  • जब तक गिनती न हो जाए, तब तक सब लोग जीत रहे हैं.
  • हम वोट काट नहीं रहे हैं, हम किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं.
  • हम सिर्फ अपने फायदे के लिए अपने वोटरों को, अपने नेताओं को संगठित करके अपने संगठन को कायम रखने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
  • वहीं ओमप्रकाश राजभर ने 23 मई के बाद क्या स्टैंड होगा, इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा.
  • महागठबंधन के साथ होंगे या नहीं इस सवाल के जवाब में उन्होंने न ही महागठबंधन के साथ जाने की बात कही और न ही बीजेपी का साथ छोड़ने की बात की.
  • बीजेपी की तरफ से बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के बाद जो स्थिति होगी उस हिसाब से काम किया जाएगा.
  • गोरखपुर में हमारा प्रत्याशी लड़ रहा है, जहां हमारा प्रत्याशी लड़ रहा है, वहां किसी को समर्थन नहीं.
  • भाजपा का पतन होने जा रहा है, पूर्वांचल में 3 जगह जीत ले तो बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details