लखनऊ : योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने खूब बगावती तेवर दिखाएं. हालांकि उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस पर फैसला करेंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने दिखाए तेवर, भाजपा का साथ छोड़ने पर सस्पेंस बरकरार - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
लखनऊ में योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार रखते हुए कहा कि वह जल्द ही इस पर फैसला करेंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में अपनी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से संगठन को लेकर सुझाव मांगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे क्या करना है, कैसे करना है, क्या रणनीति रहेगी, इस पर वह जल्द ही फैसला करेंगे.
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ना है या बीजेपी के साथ बने रहना है, इसका फैसला वह जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस के जरिए करेंगे. उन्होंने कहा कि वह गरीबों की लड़ाई और पिछड़ों को 27 फीसद आरक्षण सहित तमाम मुद्दों को लेकर लगातार मांग करते रहे हैं और आगे भी इन मांगों को लेकर अडिग रहेंगे.