उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मंत्री राजभर ने भाजपा नेताओं को गाली देने पर मांगी माफी, बेटे ने किया ट्वीट - om prakash rajbhar apology

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर बीजेपी को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं. ओमप्रकाश राजभर के बेटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने ट्वीट करके माफी मांगने की बात कही है.

ओमप्रकाश राजभर मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार

By

Published : May 18, 2019, 10:59 PM IST

Updated : May 18, 2019, 11:53 PM IST

लखनऊ :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं को गाली दिए जाने को लेकर फजीहत होने के बाद माफी मांग ली है. ओमप्रकाश राजभर के बेटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने ट्वीट करके माफी मांगने की बात कही है.

मंत्री राजभर ने भाजपा नेताओं को गाली देने पर मांगी माफी

राजभर ने भाजपा नेताओं को गाली देने पर मांगी माफी

  • राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजभर ने बीजेपी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.
  • उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीजेपी नेताओं को गाली देते और जूतों से मारने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.
  • ओमप्रकाश राजभर का आरोप है कि बीजेपी नेता मतदाताओं में एसबीएसपी से गठबंधन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.
  • योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान घोसी सीट पर नाराजगी जाहिर करते-करते बीजेपी और बीजेपी नेताओं को लेकर मंच से सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज दे दी. साथ ही बीजेपी नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं से जूते मारने की बात कह दी.
  • इसके बाद मंत्री राजभर का वीडियो वायरल हुआ और हर तरफ तमाम तरह की बातें होने लगीं. गाली दिए जाने का वीडियो वायरल होने और फजीहत के बाद मंत्री राजभर ने माफी मांगी है.

यही नहीं आज शाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र पांडेय ने वाराणसी में ईटीवी भारत से बातचीत में मंत्री राजभर को अपनी भाषा पर संयम बरतने की नसीहत भी दी. इसके बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने माफी मांगने की बात कही. उनके बेटे ने ट्वीट किया कि ओमप्रकाश राजभर ने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए इस प्रकार की बातें नहीं कहीं. अगर किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची है तो वह क्षमा मांगते हैं.

Last Updated : May 18, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details