उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

डॉक्टर की लापरवाही से वृद्धा की मौत, क्लीनिक सीज - old woman died due to doctors negligence

नीति आयोग द्वारा देश के 115 अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल किए गए सोनभद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मानकों की अनदेखी करते हुए तमाम प्राइवेट हॉस्पिटल खोले जा रहे है. जिसमें आये दिन लोगों की मौतें हो रही है.

डॉक्टर की लापरवाही

By

Published : Jun 2, 2019, 12:03 AM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पुरानी तहसील रोड पर शनिवार को राहुल क्लीनिक के प्रोपराइटर डॉ एएन सिंह की लापरवाही से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग व कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर प्राइवेट क्लीनिक को सीज कर दिया. हालांकि क्लिनिक सीज करने के बाद गुस्साई भीड़ ने डिप्टी सीएमओ को ही निशाने पर ले लिया और सीएमओ को बुलाने की मांग करने लगी.

मरीज को उल्टी दस्त की थी समस्या.
  • वहीं मृत महिला के परिजनों ने बताया कि जब दादी को लेकर आये थे तो उनको हल्की दस्त हो रही थी, लेकिन इलाज के बाद डॉक्टर क्लीनिक से चले गए, जिसके कुछ देर बाद दादी की मौत हो गयी.
  • वहीं राहुल क्लीनिक के डॉ एएन सिंह ने कहा कि मरीज को तेज बुखार था और उल्टी दस्त हो रहा था. तभी हमने कहा कि जिला अस्पताल ले जाओ, लेकिन उनको लेकर जाने वाला कोई नहीं था.
  • इसके बाद हम इलाज करने लगे. बुखार तेज होने के कारण मौत हुई है
  • वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ. राम कुंवर ने प्राइवेट क्लीनिक की जांच कर उसे सीज कर दिया.
  • डिप्टी सीएमओ ने बताया कि राहुल क्लीनिक में एक पेसेंट की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.
  • इनके क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है और डॉक्टर ने अपने आप को बीएएमएस बताया, लेकिन उसका भी कागजात नहीं है.
  • उन्होंने बताया कि महिला का उल्टी दस्त का इलाज किया गया था, जिसकी मौत हो गयी है.
  • इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details