गाजीपुर: जिले के डंडापुर गांव में झोपड़ी की कच्ची दीवार गिरनेे से मलबे में दबकर एक वृद्ध किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना नंदगंज थाना क्षेेत्र की है.
गाजीपुर : भरभराकर गिरी मिट्टी की दीवार, मलबे में दबकर वृद्ध की मौत - मलबे में दबकर वृद्ध की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिट्टी की दीवार गिरने से मलबेे में दबकर एक वृद्ध किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस नेे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिट्टी की दिवार गिरने से वृद्ध की मौत.
स्थानीय निवासी 70 वर्षीय सीताराम यादव खाना खाने के बाद सोने चले गए. उसी समय मिट्टी की कच्ची दिवार झोपड़ी सहित भरभराकर गिर गई. शोर सुनकर परिजनों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. वहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नंदगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.