उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: कच्चे रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा, डिब्बा लेकर दौड़े ग्रामीण - mathura news

मथुरा के राया के पास शुक्रवार शाम कच्चे रिफाइंड से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. देखते ही देखते सड़क पर बह रहे तेल को लोग बर्तन में भरकर घर की ओर भागने लगे. तेल लूटने की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को भगाने की कोशिश की.

रिफाइंड से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा

By

Published : Jun 29, 2019, 10:48 AM IST

मथुरा: राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास मथुरा से अलीगढ़ जा रहा तेज रफ्तार रिफाइंड से भरा टैंकर ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद पलट गया. इसके बाद टैंकर में भरा रिफाइन सड़क फैल गया. स्थानीय लोग बड़े-बड़े डिब्बे -बर्तन लेकर रिफाइंड भरने के लिए पहुंच गए. रिफाइंड लूट करीब 1 घंटे तक चलती रही.

सड़क पर फैले रिफाइंड की लूट

कच्चे रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा

  • घटना राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास की है.
  • रिफाइंड से भरा हुआ टैंकर मथुरा से अलीगढ़ के लिए जा रहा था.
  • टैंकर जैसे ही बिचपुरी के पास पहुंचा, अचानक ड्राइवर ने टैंकर से संतुलन खो दिया. जिसके कारण टैंकर पलट गया.
  • टैंकर के पलटने से उसमें भरा हुआ रिफाइंड सड़क पर फैल गया.
  • इसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोग बड़े-बड़े डब्बे और बर्तन लेकर रिफाइंड भरने के लिए पहुंच गए.
  • करीब एक घंटे तक सड़क पर रिफाइंड की लूट होती रही.

राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास एक तेज रफ्तार से टैंकर पलट गया. इसके बाद टैंकर में भरा हुआ तेल सड़क पर जाकर फैल गया.
-स्थानीय धर्मेंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details