उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: डीएम आवास पर अफसरों ने किया योगाभ्यास - विश्वयोग दिवस

विश्व योग दिवस के मौके पर कन्नौज जिले में अधिकारियों ने जिलाधिकारी आवास पर जाकर योगाभ्यास किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.

officer perform yoda at dm residence
डीएम आवास में अफसरों ने किया योगाभ्यास

By

Published : Jun 21, 2020, 4:01 PM IST

कन्नौज: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को डीएम आवास परिसर में छ्ठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आयुष मंत्रालय की गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के साथ डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एडीएम गजेंद्र कुमार, एसडीएम शेलेन्द्र कुमार और डिप्टी कलक्टर अपूर्वा यादव के अलावा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग रखा गया ख्याल

जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी समेत सभी अफसरों ने पूरे समय तक योगाभ्यास किया. इस अवसर पर मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. अमरनाथ दुबे व उनके सहयोगी आलोक वर्मा और शिखा सिंह द्वारा योग कराया गया. प्रशिक्षकों द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शवासन तथा प्राणायाम में कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी एवं ध्यान आदि के साथ ही योग प्रार्थना, योग गीत और कल्याण मन्त्र भी कराया.

पूरे विश्व में छठा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने को मान्यता दी थी. हर वर्ष की तरह इस वष भी योग दिवस एक थीम पर आधारित है. इस वर्ष कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम है कि घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details