उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ: कोविड अस्पतालों में ड्यूटी करेंगी नर्सिंग फाइनल ईयर की स्टूडेंट्स - मेरठ के कोविड अस्पताल

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कोविड अस्पतालों में अब नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्राएं ड्यूटी करेंगी. कोविड मरीजों की देखभाल करने के लिए इन्हें खास तौर पर प्रशिक्षण दिया गया है.

nursing student in covid hospital
कोविड अस्पतालों में ड्यूटी करेंगी फाइनल ईयर की नर्सिंग स्टूडेंटस

By

Published : Jun 23, 2020, 2:14 AM IST

मेरठ:जिले में प्रशिक्षित नर्सों की कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में तैनाती दी जाएगी. शासन के निर्देश पर जनपद के नर्सिंग कॉलेजों को खोला गया है. जिले के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में फाइनल ईयर का कोर्स कर रही करीब 200 छात्राओं को अस्पतालों में तैनाती देने की तैयारी कर ली गई है. इसके लिए मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में इन सभी नर्सिंग छात्राओं को कोविड मरीजों की देखभाल करने और देखभाल करते समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में खास तौर पर प्रशिक्षण दिया गया.

कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मेडिकल सेवाएं और अधिक मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पैरामेडिकल स्टाफ को बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश पर नर्सिंग का कोर्स कर रही अंतिम वर्ष की छात्राओं को प्रशिक्षण देकर अस्पतालों में तैनाती देने की तैयारी की गई है.

मेरठ जिले के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के अलावा शहर के केएमसी नर्सिंग कॉलेज, आनंद नर्सिंग कॉलेज, उमालोक तथा कालका नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत अंतिम वर्ष की करीब 200 नर्सिंग छात्राओं को तैनाती से पहले प्रशिक्षण दिया गया. इन सभी नर्सों को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद अब इन्हें कोविड व नाॅन कोविड अस्पतालों में तैनात किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान सभी नर्सों को कोरोना महामारी, वेंटीलेटर संचालन, कोरोना मरीज की विशिष्ट देखभाल आदि अनेक बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया.

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 200 नर्सों की ड्यूटी कोविड व नाॅन कोविड अस्पताल में लगने से पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर होगी. उन्होंने बताया इस समय मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी निष्ठा के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details