उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एटा: तीमारदार पर नर्स ने उठायी चप्पल, सीएमओ ने जांच के आदेश दिए - वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के एटा में नर्स का तीमारदार पर चप्पल उठाकर मारने की कोशिश करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो देखने के बाद सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

nurse raises slipper video viral
नर्स ने तीमारदार पर उठाया चप्पल

By

Published : Jun 22, 2020, 4:15 PM IST

एटा: जिले के अवागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला मरीज को दिखाने गए एक तीमारदार को स्टाफ नर्स से सवाल पूछना भारी पड़ गया. नाराज नर्स ने तीमारदार को मारने के लिए चप्पल उठा ली. तीमारदार ने नर्स की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

नर्स ने तीमारदार पर उठायी चप्पल

दरअसल यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. अवागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक शख्स अपनी पत्नी को इलाज के लिए लेकर पहुंचा था. रजिस्ट्रेशन के बाद शख्स अपनी पत्नी के साथ स्टाफ नर्स के पास पहुंचा और रजिस्ट्रेशन का पर्चा देते हुए कुछ सवाल पूछे. इसी बीच स्टाफ नर्स तथा उस शख्स के बीच कहासुनी हो गयी, जिसके बाद शख्स मोबाइल निकाल लेता है और वीडियो बनाने लगता है. शख्स को वीडियो बनाता देख स्टाफ नर्स और भड़क जाती है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नर्स शख्स पर आरोप लगा रही है कि वह दवा लिखने के लिए जबरन दबाव बना रहा था, जबकि शख्स यह कहते हुए सुनाई पड़ता है कि उसने दवा लिखने के लिए नहीं बल्कि जानकारी के लिए स्टाफ नर्स से सवाल पूछा था. इन्हीं सब बातों से स्टाफ नर्स नाराज हो जाती है और वह हाथ में चप्पल निकालकर शख्स पर धावा बोल देती है. हालांकि वहां मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो जाता है.

वायरल को देखने के बाद सीएमओ ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने कहा कि जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details