कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कछपुरवा गांव निवासी स्टॉफ नर्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नर्स का शव कमरे में फंदे से लटका मिलने से कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारने के बाद मॉच्यूर्री में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि नर्स के ससुरालीजन उसको प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में नर्स ने फांसी लगाकर दी जान - कन्नौज हिंदी खबरें
कन्नौज में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि नर्स के ससुरालीजन उसको प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:खेत में सरकारी अनाज की हो रही थी अदला-बदली, प्रशासन ने मारा छापा
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कछपुरवा गांव निवासी सुमनलता (30) पत्नी अखिलेश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगी रामपुर में स्टॉफ नर्स के पद पर तैनात थी. गुरुवार शाम उसने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को फंदे पर लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
ग्रामीणों के मुताबिक, सुमनलता की शादी करीब चार साल पहले हुई थी. पति अखिलेश प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है. नर्स का एक तीन साल का बेटा है. नर्स के ससुर सुरेश चंद्र शाक्य का कहना है कि सुमनलता ने अचानक ही घटना को अंजाम दिया. इसके पीछे कारण क्या रहा वह खुद भी नहीं समझ पा रहे हैं. वहीं, चर्चा है कि सुमनलता ससुरालीजनों से परेशान चल रही थी. पति और ससुरालीजन उसको प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी है. सूचना मिलते ही परिजन रवाना हो गए. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.