लखनऊ:प्रदेश में जलकर मरने वालों की संख्या में सरकारी आकड़ों के अनुसार बढ़ोत्तरी हुई है. सिविल अस्पताल में 2018 में जलकर मरने वालों की संख्या 279 थी. जिसमें 193 महिलाएं और 86 पुरुष शामिल थे. वहीं बलरामपुर अस्पताल की बात की जाए तो 12 बेडों की बर्न यूनिट में वर्ष 2018 में कुल 20 मौतें हुई जिनमें 13 मरीज महिलाएं थी.
यूपी में जलकर मरने वालों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी
सरकारी आकड़ों के अनुसार जलकर मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. जिसमें से ज्यादातर संख्या महिलाओं की बताई जा रही है. अस्पतालों के आंकड़ों के अनुसार हर महीने औसतन 20 से 25 मरीज भर्ती होते हैं. जिसमें आधी से अधिक संख्या महिलाओं की होती है.
डॉ. आशुतोष दुबे
डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया-
- आग के आस-पास ज्यादा काम करने के कारण जलने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
- डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में जले हुए मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध.
- आंकड़ों के अनुसार हर महीने औसतन 20 से 25 मरीज रोजाना आते हैं.
- जलने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल.
- खाना बनाते समय आग की चपेट में आती हैं ज्यादातर महिलाएं.