उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा में कोरोना वायरस का कहर, नगरपालिका के ईओ भी संक्रमित - नगरपालिका के ईओ कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार को नगरपालिका के ईओ समेत 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं अब तक जिले में 8 लोग संक्रमित होकर अपनी जान भी गवां चुके हैं.

etawah news
इटावा नगरपालिका के ईओ कोरोना संक्रमित.

By

Published : Jun 23, 2020, 3:14 PM IST

इटावा:अनलॉक-1 में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यूपी के कई जिले कोरोना का गढ़ बन चुके हैं. इनमें से अकेले इटावा जनपद में अब तक 212 कोविड-19 से संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से आठ लोग जान भी गवां चुके हैं. वहीं सोमवार को इटावा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं.

इटावा नगरपालिका के ईओ कोरोना संक्रमित.

इटावा के मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 212 हो गयी है, जिसमें इटावा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी शामिल हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से 94 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 110 संक्रमित एक्टिव मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में कराया जा रहा है.

एक ही परिवार के 16 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

सीडीओ ने बताया कि जनपद में 20 से ज्यादा इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. वहीं सभी संक्रमित मरीजों के साथ सीधे संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर सैंपलिंग कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जनपद में सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 39 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें 16 मरीज बसरेहर क्षेत्र के हैं, ये सभी 16 मरीज एक ही परिवार के हैं. इस परिवार का इलाज कोविड अस्पताल में कराया जा रहा है. नए कोरोना मरीज मानिकपुर विनती मोहल्ला, अशोक नगर, जसपाल सिविल लाइन और नगरपालिका के सामने के रहने वाले हैं.

सीडीओ ने बताया कि जनपद में अब तक 8 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. मृतकों में सबसे ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित चल रहे थे. उनका सावधानीपूर्वक अंतिम संस्कार कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details