उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 16, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 1:49 PM IST

ETV Bharat / briefs

UP के 7 जिलों में मिले 35 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 14,130

यूपी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि प्रदेश सरकार संक्रमण के प्रभाव से निपटने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही है. वहीं सोमवार को केजीएमयू स्थित लैब से 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

UP के 7 जिलों में मिले 35 नए कोरोना मरीज
UP के 7 जिलों में मिले 35 नए कोरोना मरीज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भी धीरे-धीरे कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. हालांकि जनसंख्या के लिहाज से संक्रमित मरीजों की संख्या अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. वहीं सोमवार को राजधानी लखनऊ के केजीएमयू स्थित लैब से सात जिलों के 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 14,130 हो गई है.

सोमवार को प्रदेश के सात जिले लखनऊ, कन्नौज, मुरादाबाद, संभल, बरेली, शाहजहांपुर और सुलतानपुर के 2,031 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच केजीएमयू स्थित लैब में कराई गई, जिसमें से 35 लोगों की रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमित मरीजों के निवास स्थान के आसपास हॉटस्पॉट सुनिश्चित किए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 level-1 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इस लिहाज से उत्तर प्रदेश में अब कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 14,130 हो गई है. हालांकि राहत वाली बात ये भी है कि इनमें से 8,610 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि पूरे प्रदेश में 417 लोगों ने कोविड-19 से अपनी जान गवाई है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details