उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिना नंबर प्लेट और गलत नंबर वालों की खैर नहीं, इस तकनीक से कटेगा चालान - कानपुर न्यूज

कानपुर नगर में अब वाहनों पर गलत नंबर लिखवाकर और बिना नंबर प्लेट के चलने वालों की खैर नहीं है. अब आरटीओ का प्रवर्तन अमला स्कैनर मशीन की मदद से वाहनों के नंबर से चेसिस नंबर निकाल कर चालान करेगा. इससे जहां लोगों को गलत चालान की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं फर्जी नंबर वाले लोगों पर कार्रवाई भी हो सकेगी.

etv bharat
फाइल फोटो.

By

Published : Nov 16, 2020, 2:07 PM IST

कानपुर : नगर में अब वाहनों पर गलत नंबर लिखवाकर और बिना नंबर प्लेट के चलने वालों की खैर नहीं है. अब आरटीओ का प्रवर्तन अमला स्कैनर मशीन की मदद से वाहनों के नंबर से चेसिस नंबर निकाल कर चालान करेगा. इससे जहां लोगों को गलत चालान की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं फर्जी नंबर वाले लोगों पर कार्रवाई भी हो सकेगी.

चेसिस नंबर से डिटेल निकाल कर होगा चालान

आरटीओ के कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक वाहनों के नंबर स्कैनर मशीन में फीड करने पर उससे उनकी डिटेल निकल जाती थी, उसी के आधार पर चेकिंग करने वाले अधिकारी उनका चालान काटते थे. कई बार वाहनों में गलत नंबर प्लेट लगी होती थी या फिर कई गाड़ियों में नंबर प्लेट लगी ही नहीं होती थी. ऐसे चालान करना संभव नहीं हो पाता था. अब प्रवर्तन की टीम ऐसे वाहनों के चेसिस नंबर देख कर उसे मशीन में फीड करेगी. ऐसे में वाहनों की पूरी डिटेल निकली जाएगी और उसी के आधार पर चलान होगा.

जिला और ट्रैफिक पुलिस को भी दी जाएगी मशीन

आरटीओ के अधिकारी ने बताया कि स्कैनर मशीन जल्द ही जिला और ट्रैफिक पुलिस को भी उपलब्ध कराने की योजना है. ताकि आने वाले समय में उन वाहनों के चालान किए जा सकें, जो अपने वाहनों पर गलत या फर्जी नंबर लगाए होते हैं. पहले चरण में यह मशीन अभी आरटीओ के परिवर्तन टीम को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details