उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी में आज से नामांकन, आचार संहिता तोड़ने वालों पर रहेगी नजर - Lok Sabha Elections

बाराबंकी में पांचवें चरण के मतदान के लिए बुधवार को नामांकन होगा. इसके लिए जिला कलेक्टेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए हिदायतें जारी की गई हैं.

बाराबंकी

By

Published : Apr 10, 2019, 10:25 AM IST

बाराबंकी: पांचवें चरण के लिए बुधवार से होने जा रहे नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया गया है और जगह-जगह बैरिकेडिंग कराई गई है. साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी नजर रखने के लिए जगह-जगह वीडियो कैमरे के साथ व्यापक फोर्स मौजूद रहेगी.

बाराबंकी में पांचवें चरण के मतदान के लिए आज होगा नामांकन.
  • बाराबंकी में अभी तक महज तीन प्रत्याशी ही घोषित किए गए हैं.
  • भाजपा ने बाराबंकी से उपेंद्र रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • कांग्रेस ने तनुज पूनिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
  • सपा-बसपा गठबन्धन से रामसागर रावत प्रत्याशी बनाए गए हैं.

पांचवें चरण के अंतर्गत बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. सकुशल नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम प्रशासन संदीप कुमार गुप्ता को अधिकारी बनाया गया है.

सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया गया है. साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग कराई गई है. नामांकन में लगने वाले दस्तावेजों और कलम के अलावा कोई दूसरी चीज अंदर ले जाने की मनाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details