चंदौली: कोरोना काल में लोगों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. जिला प्रशासन ने तीमारदारों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. उन्हें कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने, होम आइसोलेशन मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने समेत अन्य काम सौंपे गए हैं. इसके लिए सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं. इन पर फोन कर लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं. अफसरों को जरूरतमंदों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:चंदौली के गंजख्वाजा-धनेच्छा रेलखंड पर लगा एडवांस ट्रेन वार्निंग सिस्टम
प्रभारी अधिकारी और उनके मोबाइल नंबर -
- प्रदीप कुमार (एसडीएम): 8765060960
- ज्वाला सिंह (डिप्टी कलेक्टर) : 9555403648
- डॉक्टर आरबी शरण (एसीएमओ) 9454850611, 7905035914
होम आइसोलेशन वाले मरीजों की ये लोग करेंगे मदद
- बीईओ (सकलडीहा) 7398662519
- बीईओ (नियामताबाद) 7398522518
- बीईओ (चंदौली) 7317512517