उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एक फोन पर दूर होगी कोरोना मरीजों की समस्या, नोडल अधिकारियों की हुई नियुक्ति - चंदौली नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

चंदौली में कोरोना मरीजों की परेशानियों को हल करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इन सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं. इन पर फोन कर लोग अपनी परेशानी बता सकते हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 17, 2021, 6:07 PM IST

चंदौली: कोरोना काल में लोगों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. जिला प्रशासन ने तीमारदारों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. उन्हें कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने, होम आइसोलेशन मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने समेत अन्य काम सौंपे गए हैं. इसके लिए सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं. इन पर फोन कर लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं. अफसरों को जरूरतमंदों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:चंदौली के गंजख्वाजा-धनेच्छा रेलखंड पर लगा एडवांस ट्रेन वार्निंग सिस्टम


प्रभारी अधिकारी और उनके मोबाइल नंबर -

  • प्रदीप कुमार (एसडीएम): 8765060960
  • ज्वाला सिंह (डिप्टी कलेक्टर) : 9555403648
  • डॉक्टर आरबी शरण (एसीएमओ) 9454850611, 7905035914

होम आइसोलेशन वाले मरीजों की ये लोग करेंगे मदद

  • बीईओ (सकलडीहा) 7398662519
  • बीईओ (नियामताबाद) 7398522518
  • बीईओ (चंदौली) 7317512517

एंबुलेंस के लिए इनसे करें संपर्क

  • डॉक्टर एसएन पाठक (डीईआइसी मैनेजर): 8004492094
  • आशीष कुमार (जिला कोऑर्डिनेटर एंबुलेंस सेवा): 7003383198
  • सूर्यप्रकाश (एचईओ): 8005432179

ये करेंगे चिकित्सालयों में ऑक्सीजन आपूर्ति

  • विजयनारायण सिंह (एसडीएम): 9454417061
  • गौरव मिश्रा (उपायुक्त उद्योग): 7376336604

होम आइसोलेशन वालों को ये मुहैया कराएंगे ऑक्सीजन

  • आनंद कुमार (तहसीलदार): 8707555987
  • सुनील कुमार सिंह (नायब तहसीलदार): 9696194942

इनसे करें टेली मेडिसिन परामर्श के लिए संपर्क

  • डॉ. डीवी सिंह: 8429491217
  • डॉ. एसके विश्वास: 7398372522
  • डॉ. अभिषेक सिंह: 7607162523

वाहन की व्यवस्था के लिए इनसे करें संपर्क

  • डॉ. आरबी शरण (एसीएमओ) 05412- 260738

ABOUT THE AUTHOR

...view details