मुजफ्फरनगर:जिले के नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने जिला अस्पताल और मलिन बस्ती का दौरा किया. मलिन बस्ती में दौरा करते हुए नोडल अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को जाना. साथ ही जिले की जलभराव समस्या का स्थायी समाधान कराने का आश्वासन भी दिया. जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों से कहा कि मरीज को इलाज के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
- नोडल अधिकारी ने शहर और गांव से सटे मोहल्ला रामपुरी का निरीक्षण किया.
- रामपुरी मोहल्ले के लोगों ने जलभराव की समस्या को प्रमुखता से उनके सामने उठाया.
- लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत लगातार की जा रही है, लेकिन अभी कोई निस्तारण नहीं किया गया है.
- बरसात के दिनों में रामपुर में लोग जलभराव के कारण घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं.
- लोगों ने मोहल्ले में साफ सफाई न होने और गंदगी के ढेर लगे होने की शिकायत भी की.
- विधायक कपिल देव ने समस्याओं को प्रमुखता से रखकर उनका समाधान कराये जाने को कहा.