बलरामपुर :जिले में कुछ चुनिंदा जगहों को छोड़ दिया जाए तो यहां लोगों को शौचालय और यूरिनल तलाशने पर भी नहीं मिलते हैं. जिससे लोग खुले में ही जाने को मजबूर हैं.ऐसा नहीं कि जिम्मेदार हकीकत से वाकिफ नहीं हैं लेकिन हालात सुधारने का प्रयास नहीं किया. उतरौला, बलरामपुर, पचपेड़वा तुलसीपुर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत परिषद क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए गए हैं. एक शौचालय की कीमत तकरीबन 6 लाख रुपये बताई जा रही है.
शौचालयों में समय से साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं
- जिले के शौचालयों में समय से साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है.
- साफ सफाई के लिए कर्मचारी तो नियुक्त किए गए हैं, लेकिन शौचालयों पर अक्सर ताले लटकते नजर आते हैं.
- शौचालयों में गंदगी की भरमार नजर आती है.
- नगरीय क्षेत्र में 4 लाख लोगों को सार्वजनिक शौचालयों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है.
शौचालय की कमी, स्वच्छता पर लगा रही है दाग
- जिला मुख्यालय के बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत कुल 60 सीटों के साथ 8 शौचालयों का निर्माण करवाया गया है.
- उतरौला नगर पालिका परिषद क्षेत्र में भी 8 सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है.
- पचपेड़वा नगर पंचायत परिषद की बात की जाए तो यहां पर एक पिंक टॉयलेट के साथ साथ 12 शौचालयों का निर्माण करवाया गया है,
- तुलसीपुर नगर पंचायत परिषद की बात की जाए तो यहां पर कुल 8 टॉयलेट हैं.
क्या कहते हैं नागरिक-
स्थानीय निवासी मनीष सिंह कहते हैं कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में सौ मीटर तक शौचालयों की व्यवस्था तक नहीं हैं और जहां बनाए भी गए हैं वहां पर शौचालय अधिकतर समय बंद ही दिखाई देते हैं. ऐसे में लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.