उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव: पहले चरण में किसी भी सीट पर नहीं है कोई सिने स्टार - lucknow news

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की आठ सीटों में से किसी भी सीट पर कोई सिनेस्टार मैदान में नहीं है. वहीं चुनाव लड़ रही अभिनेत्री जयप्रदा ने इस बार सिर्फ सीट ही नहीं बदली, बल्कि पाला भी बदल लिया है. जयाप्रदा इस बार बीजेपी से रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. तो वहीं अभिनेत्री नगमा इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

पहले चरण की किसी भी सीट पर कोई सिनेस्टार नहीं है मैदान में.

By

Published : Apr 8, 2019, 11:50 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2014 के पहले चरण की आठ सीटों में से तीन सीटों पर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स मैदान में थे. लेकिन इस बार के चुनाव में पहले चरण की सभी सीटों में से किसी भी सीट पर कोई सिनेस्टार नजर नहीं आएगा. पहले चरण के मतदान में एक भी अभिनेत्री मैदान में नहीं है. जबकि दो सुपरस्टार्स ने अपनी सीट बदल ली है.

पहले चरण का चुनाव इस बार 11 अप्रैल को हो रहा है. वहीं पिछली बार मेरठ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं सिने तारिका नगमा, इस बार अब तक कहीं से भी टिकट पाने में सफल नहीं हुई हैं.

पहले चरण में किसी भी सीट पर नहीं है कोई सिने स्टार


वहीं मशहूर सिने तारिका जयाप्रदा की बात करें तो पिछली बार बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल के सिंबल पर चुनाव लड़ीं थी लेकिन जयाप्रदा ने इस बार सिर्फ सीट ही नहीं बदली, बल्कि पाला भी बदल लिया है. जयाप्रदा इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रामपुर से सपा के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी हैं.


वहीं 2014 के चुनाव में गाजियाबाद से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे सुपरस्टार राज बब्बर इस बार गाजियाबाद से चुनाव मैदान में नहीं हैं. कांग्रेस ने उन्हें पहले मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया, लेकिन राज बब्बर ने कांग्रेस हाईकमान से फतेहपुर सीकरी सीट की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें फतेहपुर सीकरी सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया गया है.

वहीं जब इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ उमाशंकर पाण्डेय से बात की तो उन्होंने कहा पार्टी हाईकमान जिसको जहां से चुनाव लड़ने के लिए भेजता है हमारे कैंडिडेट वहां से चुनाव लड़ते हैं. पिछली बार पार्टी को लगा कि राज बब्बर को गाजियाबाद से लड़ना चाहिए तो गाजियाबाद से लड़ाया. इस बार लगा कि फतेहपुर सीकरी से लड़ाया जाए तो वह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ रहे हैं.


उन्होंने कहा जहां तक बात नगमा की है तो पिछली बार मेरठ से चुनाव लड़ीं थी, इस बार वे मेरठ से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. वह पार्टी के लिए पूरे देश में घूम-घूम कर प्रचार कर रही हैं और युवाओं खासकर महिलाओं को पार्टी के लिए वोट डालने की अपील करते हुए मोटिवेट कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details