उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर : निर्वाचन आयोग की खास पहल, जिले में बनाए जाएंगे नौ सखी बूथ

जिले में मतदान 12 मई को है. इस बार निर्वाचन आयोग ने जिले में नौ सखी बूथ बनाने का फैसला लिया है. जहां पर महिलाकर्मी गुलाबी रंग की साड़ी पहने होंगी. इन सखी बूथों पर सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी. वहीं निर्वाचन आयोग की इसके पीछे मंशा यह है कि सखी बूथों के चलते महिलाओं का मतदान के प्रति उत्साह बढ़ेगा.

जिले में बनाए जाएंगे नौ सखी बूथ.

By

Published : May 11, 2019, 11:27 PM IST

जौनपुर: जिले में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान 12 मई को है. इस बार निर्वाचन आयोग ने एक खास तरह की पहल की है. निर्वाचन आयोग ने इस बार महिला की सुरक्षा और उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक सखी बूथ बनाए जाने की शुरुआत की है. जौनपुर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में नौ सखी बूथ बनाए जाएंगे. इन सखी बूथों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन पर तैनात होने वाली सभी कर्मी महिलाएं होंगी, वह भी गुलाबी रंग की साड़ी पहने होंगी. वहीं सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही रहेंगी.

सखी बूथ की पीठासीन अधिकारी ने संवाददाता से की बातचीत.

जिले के विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जाएंगे सखी बूथ

  • निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए एक खास तरह की पहल की है.
  • जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में सखी बूथ बनाए जाएंगे.
  • इन सखी बूथों की खासियत होगी कि इनको गुलाबी रंग के कपड़ों से सजाया जाएगा.
  • वहीं इन बूथों पर तैनात सभी मतदानकर्मी महिलाएं होंगी.
  • सखी पोलिंग बूथ पर तैनात महिलाएं भी गुलाबी रंग के कपड़ों में तैनात रहेंगी.
  • यह पोलिंग बूथ महिला मतदाताओं को अपनी तरफ खासतौर पर आकर्षित करेंगे.
  • वहीं सखी बूथों पर सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं रहेंगी.
  • निर्वाचन आयोग की मंशा है कि सखी बूथों के चलते महिलाओं का मतदान के प्रति उत्साह बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details