कानपुर:कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में अपने घर वापस गए मजदूरों को फिर से वापस काम पर बुलाया जा रहा है. महानगर के झकरकटी पुल का निर्माण कार्य पिछले 4 साल से चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसे रोकना पड़ा था. वहीं शासन के आदेश पर फिर से पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन मजदूरों की कमी के चलते काम सुस्त था. लिहाजा ठेकेदार ने निजी वाहन से 9 मजदूरों को बिहार से कानपुर वापस बुलाया है.
लॉकडाउन-5: पुल निर्माण कार्य के लिए बिहार से कानपुर लाए गए 9 मजदूर - economic crisis in india
लॉकडाउन में रोजगार छिनने के बाद घर लौट चुके बिहार के मजदूरों को फिर से कानपुर लाया जा रहा है. सोमवार को शहर स्थित झकरकटी पुल के निर्माण कार्य में लगे नौ मजदूरों को प्रशासन की अनुमति से ठेकेदार ने बिहार से कानपुर बुलाया है.
बिहार से बुलाए जा रहे मजदूर
साल 2014 से चल रहे शहर स्थित झकरकटी रेलवे पुल के निर्माण कार्य में कोरोना महामारी ने ब्रेक लगा दिया था. वहीं 18 मई को डीएम के आदेश पर फिर से काम शुरू होना था, लेकिन मजदूरों की कमी के चलते निर्माण कार्य रुका हुआ था. ऐसे में ठेकेदार ने मजदूरों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है. प्रशासन से अनुमति लेकर एक निजी वाहन के जरिए बिहार से कुल 9 मजदूरों को वापस लाया गया है. आगे और भी मजदूरों को काम पर वापस बुलाया जाएगा क्योंकि इस पुल को 2020 के अंतिम तक आम लोगों के लिए खोलने का लक्ष्य है.