गोरखपुरः गोरखपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती देवरिया और महराजगंज के कुल नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज करते समय अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर गिफ्ट भी दिए.
गोरखपुर रेलवे अस्पताल से नौ कोरोना मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज - covid19 symptoms
यूपी के गोरखपुर रेलवे अस्पताल से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां गोरखपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती देवरिया और महराजगंज के कुल नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
![गोरखपुर रेलवे अस्पताल से नौ कोरोना मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज gorakhpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:25-up-gor-01-9-infected-report-negative-doctors-give-a-gift-packet-of-dry-fruits-farewell-to-the-pkg-up10013-04062020080428-0406f-1591238068-204.jpg)
गोरखपुर के रेलवे अस्पताल में 56 और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 25 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बीच रेलवे अस्पताल से अच्छी खबर आई है. यहां देवरिया के पांच और महराजगंज के चार कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उनको घर भेज दिया है. वहीं गोरखपुर के सीएमओ डॉक्टर श्रीकांत तिवारी और रेलवे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा निदेशक ने उनका हाल जाना.
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि रेलवे अस्पताल से पहली बार 9 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने जनपदों के लिए रवाना हो गए हैं. इनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फल, स्वच्छता किट और ड्राई फ्रूट्स देकर विदा कर दिया गया.