बागपत: जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को बिनोली थाना इलाके के में कई दिनों से गोकशी की सूचना मिल रही थी. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एडिशनल एसपी रणविजय सिंह ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में अपने और साथियों का भी नाम कबूला है, उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
- जिले के बिनोली थाना क्षेत्र में पुलिस को पिछले काफी समय से गोकशी होने की सूचना मिल रही थी.
- गोवंश के अवशेष मिलने से हिंदू संगठन के लोग गोकशी पर रोक लगाने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ हंगामा कर रहे थे.
- पुलिस कई दिनों से चलते गोकशी पर लगाम लगाने के लिए तफ्तीश में जुटी थी.
- पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने पकड़े गए सभी तस्करों को जेल भेज दिया है.