उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बागपत: पुलिस ने गोकशी करने वाले 9 लोगों को किया गिरफ्तार - हिंदू संगठन

जिले की पुलिस ने मुठभेड़ में गोकशी करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल कई दिनों से बिनोली थाना क्षेत्र में पुलिस को पिछले काफी समय से गोकशी होने की सूचना मिल रही थी.

पुलिस ने गोकशी करने वाले 9 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 7:08 AM IST

बागपत: जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को बिनोली थाना इलाके के में कई दिनों से गोकशी की सूचना मिल रही थी. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एडिशनल एसपी रणविजय सिंह ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में अपने और साथियों का भी नाम कबूला है, उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

पुलिस ने गोकशी करने वाले 9 तस्करों को किया गिरफ्तार.
  • जिले के बिनोली थाना क्षेत्र में पुलिस को पिछले काफी समय से गोकशी होने की सूचना मिल रही थी.
  • गोवंश के अवशेष मिलने से हिंदू संगठन के लोग गोकशी पर रोक लगाने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ हंगामा कर रहे थे.
  • पुलिस कई दिनों से चलते गोकशी पर लगाम लगाने के लिए तफ्तीश में जुटी थी.
  • पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने पकड़े गए सभी तस्करों को जेल भेज दिया है.


थाना बिनोली को कई दिनों से गोकशी करने वाले लोगों की सूचना मिल रही थी. इस सूचना पर इंस्पेक्टर बिनोली ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर नौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इन्होंने अपने साथियों का नाम भी कबूला है, उनको भी जल्द ही पकड़ा जाएगा.
रणविजय सिंह, एडिशनल एसपी

Last Updated : Jun 28, 2019, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details