बांदा: रोक को बावजूद हुई हर्ष फायरिंग, किशोर की गई जान - banda city news
शादियों का सीजन शुरू होते ही हर्ष फायरिंग से होने वाली घटनाएं सामने आने लगी है. खुशनुमा माहौल को गम में तब्दील करने वाले जैसे फायर झोंकने को तैयार बैठे रहते हैं.
मृतक के परिजन.
बांदा: रोक के बावजूद हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस तरह की हर्ष फायरिंग से शनिवार को एक किशोर की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव ग्राम पंचायत के महावीरन का पुरवा का है. यहां पर बुद्ध विलास नाम के 13 वर्षीय किशोर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. बुद्ध विलास परिवार के एक दहीनवारा कार्यक्रम में शामिल होने आया था. रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली किशोर के सीने में जा लगी. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोग किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि बुद्ध विलास नाम की किशोर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.