राम मंदिर निर्माण के लिए होगी अगली सर्जिकल स्ट्राइक - बीजेपी मंत्री - राम मंदिर निर्माण
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान 19 मई को होने हैं. इसके मद्देनदर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. बुधवार को राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला देवरिया लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे.
![राम मंदिर निर्माण के लिए होगी अगली सर्जिकल स्ट्राइक - बीजेपी मंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3287135-293-3287135-1557909692649.jpg)
राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला
देवरिया: बीजेपी प्रत्याशी डॉ रमापति राम त्रिपाठी के पक्ष में प्रचार करने देवरिया पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा कि श्री राम जिस दिन सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे उस दिन राम मंदिर बन जायेगा.
मीडिा से बात करते पंडित सुनील भराला, राज्य मंत्री
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली सर्जिकल स्ट्राइक नोटबंदी की थी.
- दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक जीएसटी और तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान में आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मार देने की थी.
- अब 2019 चुनाव बाद जो सर्जिकल स्ट्राइक होगी वह श्री राम मंदिर पर होगी.
- भगवान राम मंदिर का निर्माण रातोरात हो जाएगा और निश्चित रूप से मन्दिर बन जाएगा.
- आप सब लोग सुबह देखेंगे कि भगवान राम का मंदिर निर्माण हो रहा है,
- श्री राम जिस दिन आदेश करेंगे उस दिन सर्जिकल स्ट्राईक हो जाएगी.
- गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि दोनों को अपनी जाति सिद्ध करनी पड़ रही है.
- उन्हें अपने को ओबीसी बताना पड़ रहा है.
- मायावती और अखिलेश कहां चुनाव लड़ रहे हैं.
- दोनों आपस में अपने को दलितों का नेता सिद्ध करने में लगे हैं.
- इसलिए जो अब तक 67 सीटों पर जो चुनाव हुआ है वहां भाजपा जीत रही है.