महोबा:जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज न देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
ससुराल वालों पर लगा आरोप
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर मुहाल का है, जहां के रहने वाले रतिराम की शादी श्रीनगर थाना क्षेत्र के ढिगवाहा गांव में 20 वर्षीय रोशनी के साथ एक साल पहले हुई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज को लेकर रोशनी को प्रताड़ित करने लगे थे.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
मृतका के परिजनों को मंगलवार देर रात रोशनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
मृतका के मां ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका की मां सुमन ने बताया कि एक वर्ष पहले हमने अपनी लड़की की शादी रामनगर मुहाल में की थी. शादी के बाद से लगातार ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे और मारपीट भी करने लगे. आज उन लोगों ने मेरी लड़की की हत्या करके उसके शव को फंदे से लटका दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना हमें कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई.
तहसीलदार ने बताया
नवविवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे तहसीलदार महोबा बाल कृष्ण सिंह ने बताया कि रोशनी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.